कप्तान के खिलाफ बगावत: हरीश रावत से मिलने पहुंचे बागी मंत्री, बाजवा बोले- यह सीएम को हटाने का प्रयास नहीं, जनता की मांग है
ABP News
कुछ दिन पहले जब सिद्धू विवाद के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे और हरीश रावत के सामने इन सभी विधायकों की पेशी हुई थी. इस बैठक के दौरान भी इन सभी विधायकों और मंत्रियों ने कैप्टन को हटाने की मांग रखी थी.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर बगावत हो गई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस के 4 मंत्री और 3 विधायक देहरादून पहुंचे हैं. दोपहर 12 बजे इनकी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात होगी. इसके बाद सभी के दिल्ली आने का कार्यक्रम है. पंजाब के जो मंत्री देहरादून पहुंचे हैं उनमें तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा और चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं.More Related News