कपिल सिब्बल के ‘प्रसाद की राजनीति’ वाले बयान पर जितिन का पलटवार, शिवसेना से गठबंधन पर उठाए सवाल
ABP News
जितिन ने कहा कि मैंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं छोड़ी. मेरे कांग्रेस छोड़ने का कारण यह था कि पार्टी और लोगों के बीच सम्पर्क टूट रहा है.सिब्बल ने यह भी कहा कि अगर जीवन के किसी मोड़ पर कांग्रेस ने उन्हें पूरी तरह अनुपयोगी भी मान लिया, तो वह पार्टी छोड़ने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन कभी बीजेपी में नहीं जाएंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद ने कपिल सिब्बल के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जितिन का बीजेपी का दामन थामना ‘प्रसाद की राजनीति’ है. जितिन प्रसाद ने कहा है कि जब महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया था, तब पार्टी की क्या विचारधारा थी? एनडीटीवी से बातचीत में जितिन प्रसाद ने कहा, ‘’कपिल सिब्बल बहुत वरिष्ठ नेता हैं. कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है. जब कांग्रेस ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया था तो क्या विचारधारा थी? जब कांग्रेस ने बंगाल में वामपंथियों के साथ गठबंधन किया तो क्या विचारधारा थी? जबकि केरल में वह वामपंथियों के साथ लड़ रहे थे.’’More Related News