कपिल शर्मा शो में सिंगर शान ने खोला अपनी 24X7 स्माइल का राज़!
ABP News
सिंगर शान (Shaan), केके (KK) और पलाश सेन (Palash Sen) इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आने वाले हैं.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते म्यूजिक की महफिल जमेगी और सुरों की नदी में हंसी के गोते लगाएंगे तमाम दर्शक. सिंगर शान (Shaan), केके (KK) और पलाश सेन (Palash Sen) इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आने वाले हैं. शो के कई प्रोमो अब तक शेयर किए जा चुके हैं. और सभी एक से बढ़कर एक हैं.
वहीं अब शो से ठीक पहले एक और प्रोमो शेयर किया गया है जो काफी मजेदार नजर आ रहा है. जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) तीनों ही सिंगर्स से कर रहे हैं मजेदार बात और खोल रहे हैं इनके कई राज़. इसी दौरान बातों ही बातों मे वो राज़ भी खुल गया जो सब जानना चाहते हैं. वो राज़ जुड़ा है सिंगर शान से.
More Related News