![कपिल शर्मा ने शेयर किया बर्थडे पार्टी का अनसीन वीडियो, बेटी अनायरा की क्यूटनेस से आपको प्यार हो जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/8c3b0688e43a66a9fc69edae5cda108e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कपिल शर्मा ने शेयर किया बर्थडे पार्टी का अनसीन वीडियो, बेटी अनायरा की क्यूटनेस से आपको प्यार हो जाएगा
ABP News
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी अनायरा पापा का बर्थडे केक काटती दिख रही हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी अनायरा पापा का बर्थडे केक काटती दिख रही हैं. वैसे तो कपिल ने 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, लेकिन पार्टी का अनसीन वीडियो उन्होंने अब शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल अपने बेटे-बेटी और बीवी गिन्नी के साथ दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कपिल ने बेटे को गोद में ले रखा है बेटी को गिन्नी ने, वहीं कपिल के केके वो खुद कट नहीं कर रहा हैं, बल्कि अनायरा पापा का केक कटती दिख रही हैं. इस दौरान गिन्नी, अनायरा से पापा को बर्थडे विश करने के लिए कहती हैं और अनायरा बड़े ही प्यार से पापा को जन्मदिन की बधाई देती हैं. वीडियो में दिख रहा सारा सेलिब्रेशन और डेकोरेशन एक तरफ और अनायरा की क्यूटनेस एक तरफ. इस वीडियो में अनायरा की मासूमियत से आपको प्यार हो जाएगा. देखें वीडियो.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)