कपिल शर्मा ने फराह खान के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर लगाए ठुमके, रवीना टंडन ने कहा- आग लगा दी
ABP News
कपिल शर्मा ने फराह खान के साथ टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. उनके शो में आया हर शख्स पेट पकड़कर खूब हंसता है. कपिल को डांस का बहुत शौक है वह शो में आए सेलेब्स के साथ डांस करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. शो में कुछ समय पहले दोस्ती स्पेशल में फराह खान (Farah Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) आईं थीं. जिनके साथ कपिल ने ढेर सारी मस्ती की थी. रवीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कपिल और फराह टिप टिप बरसा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कपिल और फराह डांस खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों पहले साथ में ठुमके लगाते हैं. फिर रवीना टंडन भी उनके साथ आकर ठुमके लगाने लगती हैं. रवीना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब फराह और कपिल ने पानी में आग लगा दी, आग लगा दी, आग लगा दी.