कपिल शर्मा ने किया खुलासा, कैसा होता है उनका रिएक्शन जब बेटी अनायरा उठा देती है सुबह-सुबह
ABP News
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर अपने बच्चों के बारे में बात करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी अनायरा को लेकर एक खास बात बताई थी.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं जो अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन करते हैं. सेलेब्स के साथ कपिल शर्मा ढेर सारी मस्ती करते हैं. सेलेब्स भी अपने कई राज खोलते हैं तो कपिल शर्मा भी खुद से जुड़ी कई बातें फैंस को बताते हैं. शनिवार को कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म ए थर्सडे (A Thrusday) के प्रमोशन के लिए नेहा धूपिया (Neha Dhupia), यामी गौतम (Yami Gautam) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) आए थे. जिनके साथ कपिल ने ढेर सारी मस्ती की. शो में कपिल ने अपनी बेटी के बारे में भी कुछ बातें बताईं.
नेहा धूपिया ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. कपिल ने नेहा को बेटे के जन्म की बधाई दी. कपिल ने शो में नेहा को बादाम भी दिए ताकि वह बच्चों और काम को साथ में मैनेज कर सकें. इस पर अतुन कुलकर्णी ने कहा कि बहुत जल्दी नहीं दे रहे हो. इस बात पर चुटकी लेते हुए कपिल ने कहा कि तो क्या तीसरे बच्चे के होने के बाद दूं. कपिल की इस बात के बाद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा.