![कपिल शर्मा की फैन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, कॉमेडियन बोले- किसी को बताना मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/1b24d4a07394bda1c566468d8471cd5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कपिल शर्मा की फैन ने शेयर की ऐसी तस्वीर, कॉमेडियन बोले- किसी को बताना मत
ABP News
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की भुवनेश्वर में शूटिंग कर रहे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कपिल अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इस समय भुवनेश्वर में शूट कर रहे हैं. कपिल शर्मा नंदिता दास की फिल्म में हटके किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके किरदार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कपिल शर्मा इस फिल्म में एक फूड डिलिवरी वाले का किरदार निभाते नजर आएंगे. शुक्रवार को कपिल के इसी लुक में उनके फैन ने एक तस्वीर शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
कपिल शर्मा इस तस्वीर में बाइक पर ऑरेंज टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं साथ ही डिलिवरी बैग अपनी पीठ पर टांगा हुआ है. फैन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सर जी मैं आज आपको लाइव देख लिया. कपिल शर्मा ने फैन के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है.