
कपिल देव की टीम इंडिया को सलाह, फाइनल जीतने के लिए रखना होगा संयम
ABP News
कपिल देव इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर बेहद सफल रहे हैं. कपिल देव की अगुवाई में इंडिया ने इंग्लैंड में ही अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इतना ही नहीं कपिल देव ने 1986 में इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भी जीत दिलाई.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया को बेहद ही खास सलाह दी है. कपिल देव का कहना है कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में संयम रखना होगा और ज्यादा आक्रामक होने से बचना होगा. 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड में मौसम मिनटों में बदलता है . ऐसे में भारत को सत्र को देखते हुए खेलना होगा. कपिल ने कहा, "भारत के पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम है लेकिन वे वातावरण से किस तरह पार पाते हैं यह जरूरी है. मेरे अनुसार, भारत की बल्लेबाजी उसकी मजबूती है. हाल के दिनों में टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा रहा है लेकिन टीम के बल्लेबाज फाइनल में अहम भूमिका में हो सकते हैं."More Related News