कन्हैया कुमार प्रेस कॉन्फ़्रेंस को लेकर सीपीआई नेताओं को कराते रहे इंतज़ार - प्रेस रिव्यू
BBC
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को लेकर क्या लगाए जा रहे हैं कयास. साथ ही पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
सीपीआई नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के नेताओं को काफ़ी इंतज़ार कराया.
अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने के अनुमानों का खंडन करने के लिए सीपीआई ने कन्हैया को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने को कहा था.
दरअसल ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 28 सितंबर को कन्हैया कुमार गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं जिसके बाद सीपीआई और कन्हैया के बीच बेचैनी बढ़ गई है.
अख़बार से सीपीआई नेताओं ने सोमवार को कहा कि पार्टी महासचिव डी राजा ने कन्हैया कुमार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके उनके कांग्रेस में शामिल होने की अफ़वाहों का 'खंडन' करने को कहा था.
दिल्ली में मंगलवार को सीपीआई मुख्यालय के अजय भवन में उनकी पार्टी के साथी उनका इंतज़ार भी कर रहे थे.