![कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी ने थामा कांग्रेस का हाथ](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/90EE/production/_120720173_p09x5ndm.jpg)
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी ने थामा कांग्रेस का हाथ
BBC
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी क्या बोले?
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार मंगलवार को औपचारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ ही गुजरात के दलित और युवा नेता जिग्नेश मेवाणी भी कांग्रेस में शामिल हुए. मेवानी फ़िलहाल गुजरात की वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक हैं.
पार्टी में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा,"मैं कांग्रेस पार्टी इसलिए ज्वॉयन कर रहा हूं क्योंकि मुझे ये महसूस होता है कि इस देश में कुछ लोग इस देश की सत्ता पर काबिज़ हैं, वे इस देश का भविष्य ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं."
कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल हुए.
More Related News