
कन्नौज: स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल, ADM ने दिए जांच के आदेश
ABP News
स्कूल में बच्चों को काम करता देख किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया.
कन्नौज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीचर छात्रों की जिंदगी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. टीचर छात्रों को शौचालय पर रखी पानी की टंकी में पानी भरवा रहे है. टीचर का आदेश मानकर छात्र भी बिना सीढ़ियों की छत पर चढ़ गए. साथ ही टीचर छात्रों से परिसर में झाड़ू लगवा रहे हैं. ये मामला यूपी में कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली के नगला भौंसे गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए है.
छिबरामऊ ब्लॉक क्षेत्र के नगला भौंसे गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में करीब 150 से अधिक छात्र रजिस्टर्ड है. स्कूल में छात्रों को शिक्षा के बदले साफ सफाई कराई जा रही है. छात्रों से काम कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में परिसर में फैली गंदगी को कुछ छात्राएं झाडू लगाती हुई दिख रही है. साथ ही कुछ छात्र बिना सीढ़ी की छत पर चढ़कर जान जोखिम में डालकर शौचालय की छत पर रखी पानी की टंकी भर रहे है.