
कन्नौज में दिनदहाड़े लूट के बाद युवक को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच
ABP News
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक से पैसे लेकर जा रहे युवक से लुट की वारदात को अंजाम देते हुए गोली चला दी. गोलीकांड में घायल हुए युवक का अस्पताल में इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
कन्नौजः यूपी के कन्नौज जिले में दिन प्रतिदिन अपराध बेकाबू होता जा रहा है. अपराधी कहीं चोरी तो कहीं दिनदहाड़े लूटकर गोली मारने की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं और पुलिस है कि लकीर पीटती रह जाती है. दिनदहाड़े लूट और गोली मारने का ताजा मामला सौरिख थाना इलाके से आया है. यहां बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर जा रहे युवक को दिनदहाड़े बीच राह बदमाशों ने लूटकर गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल की हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी.More Related News