कनाडा से साइप्रस तक गर्मी का कहर, ख़तरा बनी जंगल की आग
BBC
साइप्रस में रविवार को चार लोगों की मौत की पुष्टि. कनाडा में सेना को मदद के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
दुनिया के कई देश भीषण गर्मी की चपेट में हैं. इनमें कनाडा, अमेरिका और साइप्रस शामिल हैं. गर्मी की वजह से जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. साइप्रस के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए कई देशों ने मदद मुहैया कराई है. इसे देश के इतिहास की सबसे भीषण आग बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए कई देशों ने विमान भेजे हैं. ग्रीस, इटली और इसराइल ने साइप्रस की मदद की गुहार के बाद सहयोग का भरोसा दिया है, जबकि ब्रिटेन के सैनिक मदद में जुट गए हैं. तेज़ हवाओं की वजह से जंगल की आग का दायरा बढ़ता जा रहा है. दक्षिणी लिमासोल ज़िले में आग फैलती जा रही है. आग के कारण कई गांव खाली करा लिए गए हैं. रविवार को आग की चपेट में आकर चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई. माना जा रहा है कि मरने वाले चारों लोग मिस्र के श्रमिक थे. इनकी कार आग की चपेट में आ गई थी और तब से ही ये लापता थे.More Related News