कनाडा में 50 डिग्री पहुँचा पारा, गर्मी से दम तोड़ रहे लोग
BBC
गर्मी से झुलस रहे इलाक़ों में रहने वालों का दावा- पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया. अमेरिका में भी पड़ रही है जानलेवा गर्मी.
कनाडा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. वैंकूवर में पुलिस के मुताबिक उन्हें शुक्रवार से 130 से ज़्यादा लोगों की अचानक मौत होने की ख़बर मिली है. इनमें से ज़्यादातर लोग बुजुर्ग या किसी बीमारी से जूझ रहे थे. इन दिक्कतों के साथ गर्मी को मौत की अतिरिक्त वजह माना जा रहा है. कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन में मंगलवार को तापमान 49.6 डिग्री सेंटिग्रेट दर्ज किया गया. ये लगातार तीसरा दिन था जब सबसे ज़्यादा तापमान का नया रिकॉर्ड बना. अमेरिका के उत्तर पश्चिम इलाक़े में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. वहां भी कई मौतें होने की ख़बर मिली है.More Related News