![कनाडा में रहस्यमयी बीमारी से मचा हड़कंप, मरीजों को सपने में दिखाई दे रहे मरे हुए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/a85445856d12216128fcfb35ed0ba1a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कनाडा में रहस्यमयी बीमारी से मचा हड़कंप, मरीजों को सपने में दिखाई दे रहे मरे हुए लोग
ABP News
रहस्मयी बीमारी के लक्षणों में याद्दाश्त का नुकसान और मतिभ्रम शामिल हैं. बीमारी से पीड़ित मरीजों को सपने में मरे हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. बताया जाता है कि अब तक, 48 लोगों में रहस्मयी बीमारी का खुलासा हुआ है, लेकिन उसके कारणों की जांच पड़ताल जारी है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच एक रहस्यमयी दिमागी बीमारी से कनाडा में खौफ और चिंता फैल गई है. हालांकि, बीमारी का पता ठिकाना अभी तक अज्ञात है, लेकिन उसने कनाडा के मेडिकल विशेषज्ञों और वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट को हैरान कर दिया है. मरीजों को इनसोमनिया, अंगों में शिथिलता, मतिभ्रम जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें सपने में मरे हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. रहस्यमयी बीमारी से कनाडा में बढ़ी चिंताMore Related News