कनाडा में भीषण गर्मी के बीच आग लगने से और खराब हुए हालात, सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
NDTV India
कनाडा और अमेरिका के ओरेगन शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने वहां सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी बीच पश्चिम कनाडा में गर्मी की इस लहर के बीच आग भी लग गई, जिसमें चलते लोगों को वहां से निकाला गया.
कनाडा और अमेरिका के ओरेगन शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने वहां सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी बीच पश्चिम कनाडा में गर्मी की इस लहर के बीच आग भी लग गई, जिसमें चलते लोगों को वहां से निकाला गया. बुधवार को मेयर जॉन पोल्डरमैन के बयान में कहा गया कि ये आग प्रकृति और निवासियों की सुरक्षा के लिए खतरा है. बता दें कि वैंकूवर से 250 किलोमीटर (155 मील) उत्तर पूर्व में स्थित लिटन गांव को बुधवार की रात तेजी से फैलने वाली आग के कारण खाली करा लिया गया था.आग लगने के एक दिन बाद ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के इस गांव में मंगलवार को कनाडा का रिकॉर्ड तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.More Related News