
कनाडा: मुस्लिम परिवार को रौंदने वाले ट्रक ड्राइवर पर लगा आंतकवाद का आरोप, हादसे में हुई थी 4 मौतें
ABP News
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते दिनों मुस्लिम परिवार को ट्रक से रौंदने के मामले को आतंकवादी घटना करार देते हुए कड़ी निंदा की है. वहीं सोमवार को अभियोजकों ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आतंकवाद के आरोप लगाया है.
कनाडा में बीते दिनों सड़क पर पैदल जा रहे एक मुस्लिम परिवार के पांच लोगों को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में अब पिकअप ट्रक से कुचलने वाले आरोपी पर आतंकवाद का आरोप लगाया जा रहा है. जस्टिन ट्रूडो ने पूरे घटनाक्रम को बताया आतंकवादी घटनाMore Related News