कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर 21 जून तक बढ़ाया बैन
ABP News
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन की समयसीमा बढ़ा दी है. कनाडा के अनुसार, यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है.
ओटावा: कोविड के प्रसार को रोकने के लिए कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली सभी पैसेंजर फ्लाइट्स पर प्रतिबंध 30 दिन और बढ़ा दिया है. अब ये प्रतिबंध 21 जून तक लागू रहेगा. इससे पहले ये प्रतिबंध 21 मई तक के लिए लगाया गया था. हालांकि यह बैन कार्गो फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा ताकि वैक्सीन, पीपीई किट और अन्य आवश्यक सामानों की निरंतर शिपमेंट सुनिश्चित की जा सके. कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अल्गबरा ने इसकी घोषणा की. परिवहन मंत्री उमर अल्गबरा ने कहा, "कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से यात्री उड़ानों पर अपने प्रतिबंध को 30 दिनों के लिए बढ़ाकर 21 जून तक कर दिया है. इस साल 22 अप्रैल को पहली बार प्रतिबंध की घोषणा के बाद से आने वाले एयरलाइन यात्रियों के बीच कोविड संक्रमण में कमी देखी गई है."More Related News