कनाडा के एक पुराने आवासीय स्कूल में 215 बच्चों के अवशेष मिले
BBC
कनाडा में मिली ये सामूहिक क़ब्रें स्वदेशी लोगों के सबसे बड़े आवासीय स्कूल में एक सर्वे के दौरान मिलीं.
कनाडा में स्वदेशी लोगों के लिए एक पुराने रेज़िडेन्शियल स्कूल (आवासीय विद्यालय) में बहुत बड़ी संख्या में 215 बच्चों की सामूहिक क़ब्र मिली है. ये बच्चे ब्रिटिश कोलंबिया में 1978 में बंद हुए कम्लूप्स इंडियन रेज़िडेंशियल स्कूल के छात्र थे. बच्चों के अवशेष के मिलने की जानकारी गुरुवार को टेमलप्स टी क्वपेमसी फर्स्ट नेशन (Tk'emlups te Secwepemc First Nation) के प्रमुख ने दी. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ये हमारे देश के इतिहास के शर्मनाक अध्याय की दर्दनाक यादें हैं. फर्स्ट नेशन म्यूज़ियम विशेषज्ञों और कोरोनर ऑफिस के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि मौत के कारणों और समय का पता लगाया जा सके, जिसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.More Related News