![कनाडा का वो क्रूर इतिहास, जिस पर आज आंसू बहाते हैं लोग](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11976/production/_119545027_p09q7xwj.jpg)
कनाडा का वो क्रूर इतिहास, जिस पर आज आंसू बहाते हैं लोग
BBC
बीते कुछ वक्त में कनाडा के पुराने स्कूलों में आदिवासी बच्चों की अनगिनत कब्रें मिली हैं जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि देश के इतिहास में वहां के आदिवासियों को कैसे देखा जाता था.
बीते कुछ वक्त में कनाडा के पुराने स्कूलों में आदिवासी बच्चों की अनगिनत कब्रें मिली हैं जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि देश के इतिहास में वहां के आदिवासियों को कैसे देखा जाता था. क़रीब सौ साल पहले लाखों आदिवासी बच्चों को उनके परिवारों से जबरन दूर कर उन्हें ‘सभ्य’ बनाने की कोशिश में उन्हें ख़ास रेज़िडेन्शियल स्कूलों में डाला गया, जहां उन पर अमानवीय अत्याचार किए गए. दुनिया जहान की इस कड़ी में पड़ताल कनाडा के रेज़िडेन्शियल आदिवासी स्कूलों के इतिहास की. हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां बड़ी संख्या में आदिवासी बच्चों की मौत क्यों हुई? प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसरः मोहनलाल शर्मा और मानसी दाश वीडियो और ऑडियो एडिटः देबलिन रॉय और तिलक राज भाटिया (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News