
कनाडा और अमेरिका में भीषण गर्मी ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, अब तक सैंकड़ों लोगों की गई जान
ABP News
कनाडा और अमेरिका में भीषण गर्मी से जिंदगी बेपटरी हो गई है.गर्मी की चपेट में आकर सैंकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है.वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन को गर्मी का एक कारण माना है.
कनाडा और अमेरिका में गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भीषण गर्मी का कहर लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. ओरेगन में गर्मी के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई और राज्य की सबसे बड़ी काउंटी मुल्टनोमा का भी हाल बेहाल है. शुक्रवार से लू चलने के बाद यहां 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कनाडा के पश्चिमी प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के मुख्य कोरोनर लीसा लैपोइंते ने बताया, "शुक्रवार से बुधवार को दोपहर एक बजे के बीच कम से कम 486 लोगों की ‘अचानक और प्रत्याशित तरीके से मौत’ होने की खबरे मिली है." हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सटीक जानकारी देना अभी जल्दबाजी होगा कि कितनी मौत गर्मी की वजह से हुई. लेकिन, माना जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण मौत की संख्या बढ़ रही है. वैंकूवर के पुलिस सर्जेंट स्टीव एडिसन ने कहा, ‘‘वैंकूवर में कभी इस तरह की गर्मी नहीं पड़ी है और दुखद यह है कि इसके कारण दर्जनों लोग मर रहे हैं.’’More Related News