
कतर की कंपनी में काम कर रहे 8 पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को हिरासत में लिया गया: रिपोर्ट
The Wire
एक रिपोर्ट के अनुसार, कतर में नौसेना को प्रशिक्षण और अन्य सेवाएं प्रदान करने वाली एक कंपनी के साथ काम कर रहे भारत के आठ पूर्व नौसेना अधिकारी वहां 57 दिनों से हिरासत में हैं. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें क्यों पकड़ा गया है और उनके ख़िलाफ़ क्या आरोप लगाए गए हैं.
नई दिल्ली: कतर में कतरी एमिरी नौसेना को प्रशिक्षण और अन्य सेवाएं प्रदान करने वाली एक कंपनी के साथ काम कर रहे भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को कतर ने हिरासत में ले लिया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कतर की राजधानी दोहा स्थित भारतीय दूतावास को घटना की जानकारी है.
यह घटना मंगलवार (25 अक्टूबर) को @DrMeetuBhargava के हैंडल से किए एक ट्वीट के बाद सामने आई, ट्विटर बायो में उनकी पहचान एक शिक्षक और आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में है. उन्होंने कहा कि पूर्व अधिकारी दोहा में 57 दिनों से अवैध हिरासत में हैं.
पोस्ट में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी सहित कई मंत्रियों को टैग किया गया है.