कठुआ गैंगरेपः पुलिसवालों की सज़ा निलंबित, क्या कह रहे हैं पीड़ित परिवार वाले?
BBC
साल 2018 के कठुआ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले के दो दोषियों की बाकी सज़ा निलंबित करते हुए अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया है.
साल 2018 के कठुआ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले के दो दोषियों की बाकी सज़ा निलंबित करते हुए अदालत ने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया है.
अदालत ने पूर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता और हेड कांस्टेबल तिलक राज को इस मामले में ज़मानत दे दी है.
इन दोनों दोषियों की रिहाई से पीड़िता के परिवारवालों में काफ़ी गुस्सा है. दुख भी है.
पीड़िता के पिता अख़्तर ख़ान ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "हमने सुना है कि मेरी बेटी के दो दोषियों को अदालत ने ज़मानत पर रिहा किया है. उनकी रिहाई के बाद हम फिर एकबार ख़ौफ़ में जीने लगे हैं. मुझे डर है कि मेरी बेटी के दोषी अब जेल से बाहर आने लगे हैं और हम को किसी झूठे मामले में उल्टा फंसाया जा सकता है. जिन्हें छोड़ दिया गया है वो बहुत ताक़तवर लोग हैं. हम तो ये सोच रहे थे कि हमें इंसाफ़ मिल गया है ,लेकिन ये कौन सा इंसाफ़ है?"
कठुआ रेप और हत्या का मामला