!['कट्टरपंथी' इस्लामी समूहों और सेंटरों पर फ्रांस करेगा कार्रवाई : मंत्री](https://i.ndtvimg.com/i/2015-04/france-police-generic_650x487_41430104924.jpg)
'कट्टरपंथी' इस्लामी समूहों और सेंटरों पर फ्रांस करेगा कार्रवाई : मंत्री
NDTV India
फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री जेरार्ड डरमानिन ने बताया कि 89 धार्मिक स्थलों में से दो-तिहाई जगहें कट्टरवाद फैलाने को लेकर इंटेलीजेंस सर्विसेज़ के शक की नजरों में आई हैं, नवंबर 2020 से ही इनकी जांच की गई है. इनमें से छह को बंद करने की कवायद शुरू हो गई है.
फ्रांस सरकार अपने देश में 'कट्टरपंथी इस्लामिक प्रोपेगेंडा' फैलाने की कोशिशों में संदिग्ध कई संगठनों और छह मस्जिदों को बंद करने की जुगत में लगा हुआ है. फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री जेरार्ड डरमानिन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. Le Figaro न्यूजपेपर से उन्होंने बताया कि 89 धार्मिक स्थलों में से दो-तिहाई जगहें 'कट्टरवाद' फैलाने को लेकर इंटेलीजेंस सर्विसेज़ के शक की नजरों में आई हैं, नवंबर 2020 से ही इनकी जांच की गई है. इनमें से छह को बंद करने की कवायद शुरू हो गई है. सरकार इस्लामिक पब्लिशर्स Nawa और Black African Defence League (LDNA) को भी बंद करने को कहने वाली है.