कटिहार: गंगा-कोसी के बढ़ते जलस्तर से हो रहा भीषण कटाव, DM ने खुद नाव से घूमकर लिया जायजा
ABP News
बिहार के कटिहार में बाढ़ आने से पूर्व गंगा- कोसी के संगम स्थल के समीप कुर्सेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर के दर्जनों गांव की खेती की जमीन कटाव के चपेट में आ गया है. प्रतिदिन भीषण कटाव हो रहा है.
बिहार के कटिहार में वैसे तो हर साल बाढ़ आती है और सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समा जाती है. गंगा-कोसी और महानंदा नदी के पानी से लाखों लोग प्रभावित होते हैं. हर साल की तरह इस बार भी बाढ़ आने से पूर्व गंगा-कोसी के संगम स्थल के समीप कुर्सेला प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर के दर्जनों गांव की खेती की जमीन कटाव के चपेट में आ गया है. प्रतिदिन भीषण कटाव हो रहा है. नदी किनारे घनी आबादी बसती है, लोग भयभीत हैं. कटाव स्थल से मात्र महज 100 मीटर की दूरी पर कई ऐसे गांव हैं जैसे- पत्थर टोला - निषाद टोला - खेरिया - मंडल टोला - खेरिया यादव टोला - बालू टोला - तीनघड़िया - नवटोलिया - मजदिया - मलिनीया - कमलाकान्ही, जिसकी कुल आबादी लगभग 50 हजार के करीब है. लोगों की खेती की जमीन के साथ साथ अब रहने की जमीन पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.More Related News