![कजिन बहन से शादी करने वाले Babar Azam अब खुद बताएंगे अपनी कहानी, लांच होगी उनकी किताब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/839832-babar-azam-book.jpg)
कजिन बहन से शादी करने वाले Babar Azam अब खुद बताएंगे अपनी कहानी, लांच होगी उनकी किताब
Zee News
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी कम उम्र में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं. अब उन्होंने अपनी एक किताब लांच करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काफी कम उम्र में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं. बाबर की तुलना लगातार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से की जाती है. हाल ही में बाबर अपनी कजिन बहन से शादी करने के फैसले के चलते खबरों में थे. अब उन्होंने अपनी एक किताब लांच करने का फैसला किया है. Meri kahani, stay tuned! 26 साल के इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने सफर के बारे में दुनिया को बताने के लिए अब अपनी ही एक किताब लांच करने का फैसला किया है. 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले बाबर ने अबतक अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर लिया है. बाबर (Babar Azam) ने अपने सफर में अबतक जितनी भी कठिनाइयों का सामना किया है उसके बारे में वो अपनी किताब में पुरी दुनिया को बताने वाले हैं. ये किताब जल्द ही लांच होगी और इसका नाम 'बाबर की कहानी' है. उन्होंने अपनी किताब का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. — Babar Azam (@babarazam258)More Related News