कज़ाखस्तान: क्या सिर्फ़ महंगाई है विरोध प्रदर्शन की वजह
BBC
कज़ाखस्तान में गैस की क़ीमतें बढ़ाए जाने के ख़िलाफ़ लोग गुस्से में हैं लेकिन विश्लेषकों का दावा है कि जनता की नाराज़गी के लिए महंगाई इकलौती वजह नहीं है. क्या हैं दूसरे कारण, पढ़िए
कज़ाखस्तान में गैस की क़ीमतें बढ़ाने के ख़िलाफ़ भारी प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से जारी ये विरोध प्रदर्शन इतने तीखे हो गए कि राष्ट्रपति कासिम जोमार्त तोकायेव ने सरकार बर्ख़ास्त कर दी और गैस की क़ीमतों को जल्दी ही क़ाबू करने का एलान कर दिया.
हालांकि, लोगों का गु्स्सा अब भी नहीं थम रहा और वे सड़कों पर डटे हुए हैं. इस बीच प्रदर्शन के हिंसक मोड़ ले लेने पर हैरानी जाहिर की जा रही है.
विश्लेषकों का मानना है कि इन प्रदर्शनों की वजह सिर्फ़ गैस की क़ीमतों में इज़ाफ़ा नहीं है. इसकी और भी कई वजहें हैं.
आइए जानते हैं कि प्रदर्शनकारी सरकार से इस क़दर क्यों ख़फ़ा हैं. आख़िर हिंसक प्रदर्शनों के पीछे की असली वजह क्या है?