कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और यूक्रेन संकट के बीच भारत आए रूसी विदेश मंत्री ने जानिए क्या कहा?
Zee News
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने कहा- ''रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं."
नई दिल्ली: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में उनके देश का उद्देश्य कीव शासन को मॉस्को के लिए कोई भी खतरा पेश करने की क्षमता से वंचित करना है. लावरोव भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने इससे पहले दिन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी, जिसमें कच्चे तेल की पेशकश, रुपया-रूबल भुगतान, चल रहे हथियारों के सौदे और यूक्रेन संकट जैसे मुद्दों पर बात हुई. वह शाम को मॉस्को वापस जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
भारत की विदेश नीति पर ये बोले रूसी विदेश मंत्री
More Related News