
कगना रनौत के 'लॉक अप' में बगावत की जगह नहीं! एंट्री करते ही 5 दिन में शो से बाहर हुआ ये स्टार
ABP News
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जब शुरू हुआ था तभी ये बात साफ कर दी गई थी कि इस जेल में रूल भी कंगना बनाएंगी और उन्हें तोड़ने या बदलने का अधिकार भी सिर्फ 'क्वीन' के पास ही होगा.
कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जब शुरू हुआ था तभी ये बात साफ कर दी गई थी कि इस जेल में रूल भी कंगना बनाएंगी और उन्हें तोड़ने या बदलने का अधिकार भी सिर्फ 'क्वीन' के पास ही होगा और अगर उन रूल्स के साथ कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो उसे सज़ा मिलेगी. हाल ही में जब 'लॉक अप' के एक कैदी ने रूल्स तोड़ने का जुर्म किया तो उसे सज़ा के तौर पर शो से बाहर कर दिया गया. हैरानी की बात ये है कि इस कैदी यानी स्टार ने कुछ दिन पहले ही शो में बड़ी धमाकेदार एंट्री की थी. ये कंटेस्टेंट हैं टीवी एक्टर चेतन हंसराज.
चेतन हंसराज ने 20 मार्च को ही शो में एंट्री की थी और अपने खराब बर्ताव और रूल्स तोड़ने की वजह से वो महज 5 दिन में शो से बाहर हो गए. ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जिनमें चेंतन काफी अग्रेसिव बर्ताव करते दिख रहे हैं, वहीं एक प्रोमो में 'लॉक अप' के जेलर यानी करण कुंद्रा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते नज़र आ रहे हैं.