कई बार गुस्से में Salman Khan ने दी है बिग बॉस छोड़ने की धमकी
ABP News
Bigg Boss: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस के सीजन 15 को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कई बार उन्होंने गुस्से में आकर शो को छोड़ने की बात कही है.
Salman Khan Show Bigg Boss: बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान ने साल 2010 में लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस को होस्ट करना शुरू किया था. सलमान के अलावा इस शो को अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन और फराह खान होस्ट करते हुए दिखाई दे चुके हैं. सलमान जिस तरह से कंटेस्टेंट्स को अपने फनी डांस और अपनी फनी बातों से मनोरंजन करते हैं. उसी तरह से वो ये उम्मीद करते हैं कि हर एक कंटेस्टेंट उनकी रिस्पेक्ट करें. बिग बॉस सीजन 15 में सलमान खान को एक बार फिर से शो को होस्ट करते देख फैन्स के लिए एक बड़ी राहत थी. कई बार सलमान ने वीकेंड के वार में गुस्से में आकर शो को छोड़ने पर विचार बना लिया था.
A post shared by ColorsTV (@colorstv)