कई कोशिशों के बाद केंद्र सरकार ने आख़िरकार पवन हंस में अपनी हिस्सेदारी बेची
The Wire
तीन प्रयासों के बाद केंद्र सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस में अपनी हिस्सेदारी एक निजी कंसोर्टियम स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी है. यह विनिवेश बीते 12 महीनों में सरकार की दूसरी बड़ी बिक्री है. इससे पहले सरकार ने एयर इंडिया की हिस्सेदारी टाटा ग्रुप को बेची थी.
नई दिल्लीः हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पवन हंस लिमिटेड की हिस्सेदारी के विनिवेश के तीन असफल प्रयासों के बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पवन हंस की बिक्री को मंजूरी दे दी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने स्टार9 मोबिलिटी प्रा. लिमिटेड को यह हिस्सेदारी बेच दी है.
स्टार9 मोबिलिटी एक निजी कंसोर्टियम (समूह) है, जिसमें बिग चार्टर लिमिटेड, महाराजा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड और अल्मास ग्लोबल ऑपरच्युनिटी फंड एसपीसी शामिल हैं.
यह विनिवेश बीते 12 महीनों में सरकार की दूसरी बड़ी बिक्री है. इससे पहले इस साल जनवरी में सरकार ने एयर इंडियन की हिस्सेदारी टाटा ग्रुप को बेची थी.