कंबोडिया के नए साल पर भारतीय राजनयिक ने पहनी 'अप्सरा' की पोशाक
AajTak
कंबोडिया में भारतीय एंबेसडर देवयानी खोबरागड़े ने कंबोडियन के नए साल के मौके पर अपनी शुभकामनाएं देने के लिए 'खमेर अप्सरा' की पोशाक पहनकर एक फोटोशूट कराया.
कंबोडिया (Cambodia) में भारतीय राजदूत देवयानी खोब्रोगड़े (Devyani Khobrogade) ने कंबोडियाई नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए 'खमेर अप्सरा' की पारंपरिक पोशाक पहनी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भारतीय विदेश सेवा (IFS) ऑफिसर खोब्रोगड़े ने 'खमेर अप्सरा' की पोशाक में एक फोटोशूट करवाया. बता दें कि 2013 में भारत और अमेरिका के बीच पैदा हुए तनाव की वजह देवयानी खोब्रोगड़े ही थीं.
एंबेसडर देवयानी खोबरागड़े की खमेर संस्कृति और परंपरा काफी पसंद करती हैं. खमेर नव वर्ष की खुशियों में शामिल होते हुए, उन्होंने खमेर अप्सरा के रूप में सुंदर ढंग से कपड़े पहने, जो सभ्यताओं के समृद्ध बंधन का प्रतीक है. सोशल मीडिया हैंडल India in Cambodia से किए गए पोस्ट में लिखा कि हमारे सभी दोस्तों को खमेर नव वर्ष की शुभकामनाएं.
शिक्षा से डॉक्टर, खोबरागड़े 1999 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुईं और कई सालों तक बर्लिन, न्यूयॉर्क, इस्लामाबाद और रोम में कार्यभार संभाला. हालांकि, न्यूयॉर्क में उनकी सेवा के वक्त में एक नाटकीय मोड़ आया, जब उन्हें दिसंबर 2013 में वीजा धोखाधड़ी और झूठे बयान देने के आरोप में दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क (SDNY) के US अटॉर्नी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
एक अलग मामले में, खोबरागड़े को अपने डोमेस्टिक वर्कर को अमेरिका में अनिवार्य न्यूनतम वेतन से कम भुगतान करने के आरोपों का सामना करना पड़ा था. आरोपों को 'झूठा और निराधार' बताते हुए उन्होंने खुद का बचाव किया. आखिरकार, एक अमेरिकी अदालत ने राजनयिक छूट का हवाला देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.