![कंप्यूटर पर पोर्न देखने का फर्जी पुलिस नोटिस भेजकर वसूलते थे जुर्माना, भारतीय मास्टरमाइंड समेत 3 अरेस्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-07/st2878dg_delhi-police_625x300_26_July_21.jpg)
कंप्यूटर पर पोर्न देखने का फर्जी पुलिस नोटिस भेजकर वसूलते थे जुर्माना, भारतीय मास्टरमाइंड समेत 3 अरेस्ट
NDTV India
पुलिस टीम ने एक सप्ताह से अधिक समय तक इस इलाके में डेरा डाला और चेन्नई, त्रिची, कोयंबटूर, उधगमंडलम और कई अन्य जगहों के बीच 2,000 किमी से अधिक की यात्रा की.
कंबोडिया और तमिलनाडु से संचालित हाई-टेक जबरन वसूली गिरोह के भारतीय मास्टरमाइंड समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट का पता सोशल मीडिया के जरिए चला था, पुलिस ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. ब्राउजर पॉप-अप विंडो और एडवेयर के जरिए फर्जी पुलिस नोटिस भेजा जाता था. इसमें पीड़ितों को कहा जाता था कि पोर्नोग्राफी देखने के लिए जुर्माना भरना होगा, वरना पुलिस उनकी गिरफ्तारी करेगी. जबरन वसूली के लिए यूपीआई और क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाता था. इस अनूठी धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड कंबोडिया, दक्षिण-पूर्व एशिया में है. 20 से ज्यादा खातों के जरिए पैसा क्रिप्टोकरेंसी के जरिए देश से बाहर जाने का संदेह है.More Related News