कंपनी ने सर्वे में पूछा- 'तनाव में हो?', हां बोलने वाले कर्मचारियों को जॉब से किया फायर
AajTak
ईमेल में एचआर मैनेजर के सख्त लहजे और स्ट्रेस्ड स्टाफ की चिंताओं को दूर करने के बजाय उन्हें नौकरी से निकालने के फैसले पर यसमैडम को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स ने कंपनी के निर्णय को हास्यास्पद और निर्दयता भरा बताया है.
घर पर सैलून सर्विस देने वाले स्टार्ट-अप 'यसमैडम' (YesMadam) को इंटरनेट पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, कंपनी ने एक इंटरनल सर्वे करवाया था, जिसमें स्टाफ से पूछा गया था कि क्या उन्हें काम को लेकर किसी तरह के स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है. स्टाफ के कई सदस्यों ने कंपनी को दिए फीडबैक में कहा कि उन्हें काम के बोझ के कारण स्ट्रेस का सामना करना पड़ता है. कंपनी पर आरोप है कि उसने फीडबैक देने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.
इस संबंध में कंपनी के एचआर मैनेजर के ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एचआर मैनेजर द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल के स्क्रीनशॉट से पुष्टि होती है कि दिल्ली-एनसीआर स्थित होम सैलून सर्विस देने वाले स्टार्ट-अप 'यसमैडम' ने अपने कर्मचारियों का स्ट्रेस लेवल जांचने के लिए सर्वे कराया था. फीडबैक मिलने के बाद कंपनी ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए, उन कर्मचारियों को जॉब से फायर कर दिया, जिन्होंने स्ट्रेस होने की बात कही थी. हालांकि, आजतक ईमेल के वायरल स्क्रीनशॉट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: लिप्स को बड़ा दिखाने के लिए लगाई हरी मिर्च, VIDEO पर लोग बोले- आंखों पर भी...
कंपनी के एचआर मैनेजर द्वारा भेजे गए ईमेल के वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है:
'डियर टीम, हाल ही में, हमने काम को लेकर तनाव के बारे में आपके अनुभवों को समझने के लिए एक सर्वे किया. आपमें से कई लोगों ने अपनी चिंताएं साझा कीं, जिन्हें हम गहराई से महत्व देते हैं और सम्मान करते हैं. एक हेल्दी और सपोर्टिव वर्क एनवायरनमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी के रूप में, हमने फीडबैक पर सावधानीपूर्वक विचार किया है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी काम को लेकर स्ट्रेस में न रहे, हमने उन कर्मचारियों से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है जिन्होंने स्ट्रेस फील करने का फीडबैक दिया है. यह फैसला तत्काल रूप से प्रभावी हो रहा है और प्रभावित कर्मचारियों को इस संबंध में डिटेल में जानकारी अलग से दी जाएगी. आपके कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए थैंक्यू. रिगार्ड्स, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, यसमैडम.'
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
Samsung Holiday Sale: सैमसंग ने हॉलीडे सेल का ऐलान कर दिया है, जिसका फायदा उठाकर आप ब्रांड के कई फोन्स को आकर्षक कीमत पर खरीद पाएंगे. इस सेल के तहत कंपनी अपने सभी फ्लैगशिप डिवाइसेस पर ऑफर दे रही है. आप इसका फायदा उठाकर 20 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स.
पटना में लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया. छात्रों की मांग थी कि BPSC परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए. जैसे ही छात्र प्रदर्शन करने के लिए आयोग कार्यालय के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और विरोध कर रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगी. देखें वीडियो.
Meta स्मार्ट ग्लासेस को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल भी Ray-Ban के साथ मिलकर नेक्स्ट स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें डिस्प्ले को इंटिग्रेट किया जा सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को नोटिफिकेशन्स और नेविगेशन मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के बाहर बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. परीक्षा में अनियमितताओं के चलते छात्र नाराज हैं और परीक्षा के रद्दीकरण की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.