![कंपनी ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका, इस दिन तक बंद हो जाएगा Microsoft Internet Explorer](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/828906-internet.jpg)
कंपनी ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका, इस दिन तक बंद हो जाएगा Microsoft Internet Explorer
Zee News
दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Microsoft ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने पॉपुलर वेब ब्राउजर Internet Explorer बंद करने का फैसला लिया है. Microsoft Internet Explorer ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों की सेवा की है.
नई दिल्ली: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Microsoft ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने पॉपुलर वेब ब्राउजर Internet Explorer बंद करने का फैसला लिया है. Microsoft Internet Explorer ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों की सेवा की है. अब Microsoft ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले वर्ष 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, माइक्रोसॉफ्ट एज इस जिम्मेदारी और अधिक को संभालने में सक्षम होने के साथ, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन को 15 जून, 2022 को विंडोज 10 के कुछ वर्जन के लिए सपोर्ट से बाहर कर दिया जाएगा. इंटरनेट एक्सप्लोरर कभी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला वेब ब्राउजर था, जिसने 2003 तक लगभग 95 प्रतिशत उपयोग हिस्सेदारी हासिल कर ली थी.More Related News