![कंपनी ने किया अलर्ट! Telegram में आया बग, यूजर जल्द कर लें ये काम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/875898-telegrammm.jpg)
कंपनी ने किया अलर्ट! Telegram में आया बग, यूजर जल्द कर लें ये काम
Zee News
यूजर्स डिवाइस में मैसेजिंग ऐप के अपडेटेड वर्जन को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store, Apple App Store या आधिकारिक टेलीग्राम वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नई दिल्ली: Telegram यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. लंदन विश्वविद्यालय के रॉयल होलोवे के शोधकर्ताओं के एक समूह के अनुसार, Whatsapp के विकल्प के रूप में बताए गए मैसेजिंग ऐप को कथित तौर पर सुरक्षा कमजोरियों को दूर करना पड़ा है. टेलीग्राम प्लेटफॉर्म ऑप्ट-इन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) प्रदान करता है जिसे उपयोगकर्ता व्यक्तिगत चैट के लिए चालू कर सकते हैं, लेकिन सेवा डिफॉल्ट रूप से गैर-E2EE चैट प्रदान करती है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, टेलीग्राम ऐप में जो बग खोजा गया था, वह ऊपर बताई गई दूसरी तरह की चैट को प्रोटेक्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक से जुड़ा था. क्या है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का उपयोग किसी चैट की सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है. ऐप जो E2EE एन्क्रिप्शन की पेशकश करते हैं, चैट को इस तरह से सुरक्षित रखते हैं कि संबंधित कंपनियों द्वारा चैट को पढ़ा नहीं जा सकता है - व्हाट्सएप और सिग्नल इसे डिफॉल्ट रूप से इनेबल रखते हैं. टेलीग्राम, स्काइप और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप ई2ईई चैट का एक रूप प्रदान करते हैं, लेकिन उन्हें मैनुअल रूप से चालू करना पड़ता है, जिससे विफल होने पर ऐप सभी यूजर्स की चैट पढ़ सकते हैं. E2EE चैट का एक बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स मैन इन द मिडल (MITM) हमलों से सुरक्षित रहते हैं, जहां कोई व्यक्ति या समूह समूह में चैट को पढ़ने में सक्षम होता है.More Related News