
कंपनियों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अप्रैल में दोगुना बढ़कर 2.51 अरब डालर पर पहुंचा
ABP News
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि कंपनियों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अप्रैल में बढ़कर दोगुना हो गया है. यह रकम बढ़कर 2.51 अरब डालर पर पहुंच गया है.
मुंबई: भारतीय कंपनियों की ओर से विदेशों में किया गया प्रत्यक्ष निवेश चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में पिछले साल इसी माह की तुलना में दुगुने से भी अधिक बढ़कर 2.51 अरब डालर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. एक साल पहले यह आंकड़ा 1.21 अरब डालर था. भारतीय कंपनियों ने अप्रैल में विदेशों में कुल 2.51 अरब डालर के प्रत्यक्ष पूंजी निवेश (ओएफडीआई) की प्रतिबद्धता जताई है. इसमें से 1.75 अरब डालर कर्ज के रूप में, 42.14 करोड़ डालर शेयर पूंजी और 33.31 करोड़ डालर गारंटी के तौर पर निवेश किया गया.More Related News