
कंपनियां नहीं दे रहीं वैक्सीन,स्टॉक खत्म, एक्सपोर्ट रोको: सिसोदिया
The Quint
Manish Sisodia: कंपनियां नहीं दे रहीं वैक्सीन,स्टॉक खत्म, एक्सपोर्ट रोको :सिसोदिया, Delhi Deputy CM Manish Sisodia Companies not giving vaccine, stock runs out, stop exports
देशभर में ऑक्सीजन, बेड, दवाओं की कमी की खबरें तो आ ही रहीं थी, अब वैक्सीन की कमी का भी शोर बढ़ने लगा है. महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली भी अपने कुछ वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर सकती है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली को कोरोना वैक्सीन कंपनियों ने वैक्सीन जल्दी देने से मना कर दिया है. सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि कंपनियां केंद्र के इशारे पर वैक्सीन डिलेवरी की प्राथमिकता तय कर रही हैं.मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हमने 1.34 करोड़ कोवैक्सीन डोज भारत बायोटेक से और 67 लाख कोविशील्ड डोज सीरम इंस्टीट्यूट से मांगने के लिए अर्जी दी थी. लेकिन कंपनियों ने जवाब दिया है कि वो सरकारी अधिकारियों के तरफ से दिए जा रहे निर्देशों तहत डिलेवरी दे रहे हैं.मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम, दिल्लीडिप्टी सीएम ने बताया कि कंपनी ने जवाब में कहा है- 'हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम आपको कोई भी अतिरिक्त सप्लाई नहीं दे सकते हैं.''कंपनियों को केंद्र के हिसाब से सप्लाई के निर्देश'सिसोदिया ने कहा कि 'हमें नहीं पता कि दूसरे राज्यों में कितनी सप्लाई की जा रही है. कंपनियों ने हमें लिखा है कि वो दिल्ली को वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्यों कि केंद्र के निर्देशों के हिसाब से उन्हें सप्लाई करना है.''वैक्सीन के रिजर्व स्टॉक खत्म'दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि 'हमारे वैक्सीन के रिजर्व स्टॉक खत्म हो गए हैं. कोविशील्ड वैक्सीन देने वाले सेंटर चल रहे हैं लेकिन अगर कोवैक्सीन वक्त पर नहीं मिलती है हमें वो सेंटर बंद करने पड़ेंगे.''केंद्र को पूरे देश की सरकार जैसे काम करना चाहिए' सिसोदिया ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा- 'केंद्र को देशभर की सरकार की तरह काम करना चाहिए. उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और एक्सपोर्ट बंद करना चाहिए.'(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News