![कंधार में रॉयटर के फोटो-जर्नलिस्ट की मौत, ट्वीट में लिखा था - 'भाग्यशाली हूं कि सुरक्षित हूं...'](https://c.ndtvimg.com/2021-07/uoaud6so_danish-siddiqui_650x400_16_July_21.jpg)
कंधार में रॉयटर के फोटो-जर्नलिस्ट की मौत, ट्वीट में लिखा था - 'भाग्यशाली हूं कि सुरक्षित हूं...'
NDTV India
13 जुलाई को एक के बाद एक ट्वीट कर दानिश ने बताया था कि जिस गाड़ी में वे सवार थे, उसे कैसे निशाना बनाया गया. उन्होंने लिखा था कि सुरक्षित बच जाने पर वे खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स में कार्यरत और Pulitzer पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की गुरुवार रात अफगानिस्तान के कंधार में रिपोर्टिंग के दौरान मौत हो गई. सिद्दीकी उस समय अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के साथ सवार थे. वे तालिबान के खिलाफ अभियानों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. 13 जुलाई ट्वीट कर दानिश ने बताया था कि जिस गाड़ी में वे सवार थे, उसे कैसे निशाना बनाया गया. उन्होंने लिखा था कि सुरक्षित बच जाने पर वे खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे.More Related News