
कंडोम का इस्तेमाल बढ़ने से परिवार नियोजन में महिलाओं की ज़िम्मेदारी घटी?
BBC
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 5 के अनुसार भारत में गर्भ निरोधक के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है.
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे- 5 या NFHS-5 के अनुसार भारत में गर्भ निरोधक के इस्तेमाल में बढ़ोतरी देखी गई है.
जहां अलग-अलग तरीकों से गर्भ को रोकने में 13.2 फ़ीसद की वृद्धि हुई है वहीं आधुनिक तरीकों में 8.7 फ़ीसद की बढ़ोतरी देखी गई है.
वहीं, अगर महिला नसंबदी और कंडोम के इस्तेमाल की बात की जाए तो औसतन इसमें पिछले NFHS-4 सर्वे के मुकाबले 1.9 फ़ीसद और 3.9 फ़ीसद की वृद्धि हुई है.
ऐसे में जो ताज़ा आंकड़े आए हैं क्या उससे ये संकेत मिलता है कि परिवार नियोजन को लेकर महिलाओं पर डाली जाने वाली ज़िम्मेदारी में कमी हुई है?
इस क्षेत्र में काम करने वाले जानकार मानते हैं कि निश्चित तौर पर कंडोम के इस्तेमाल को लेकर जागरुकता बढ़ी है लेकिन अभी भी महिला नसबंदी के मुकाबले कंडोम का इस्तेमाल काफ़ी कम होता है.