
कंगाल Pakistan अब हुआ आर्थिक गुलाम, NSA मोईद यूसुफ ने माना इमरान सरकार अब अपनी नीतियां लागू नहीं कर सकती
ABP News
Pakistan: एनएसए मोईद यूसुफ ने माना का पाकिस्तान ऋण के जाल मे ऐसा फंसा है कि अब उसे दूसरे देशों की शर्तें माननी पड़ रही हैं.
Pak NSA On Economic Independence: पाकिस्तान किस कदर आर्थिक कंगाली के जाल में फंस गया इसे वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर मोहई यूसुफ के बयान से समझा जा सकता है. उन्होंने वहां के स्थानीय जियो न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब आर्थिक रूप से आजाद नहीं रहा. एनएसए मोईद यूसुफ ने माना का पाकिस्तान ऋण के जाल मे ऐसा फंसा है कि अब उसे दूसरे देशों की शर्तें माननी पड़ रही हैं.
सीधे शब्दों में कहा तो पाकिस्तान से पहली बार यह माना कि उसकी आर्थिक आजादी चली गई है. यह बयान इमरान सरकार के लिए बड़ी फजीहत कर सकता है. मोईद यूसुफ ने कहा कि हमारी सरकार पूरा नहीं करते उन मांगों को जो आबादी को चाहिए. ऐसे में हमें बाहर कर्ज के लिए जाना पड़ता है. और जब हम बाहर पैसा मांगने जाते हैं तो हमारी विदेश नीति प्रभावित होती है.