
कंगना रनौत के लॉकअप में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, अंजलि अरोड़ा ने करणवीर बोहरा को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
ABP News
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में दर्शकों को इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अंजलि अरोड़ा ने करणवीर बोहरा को लेकर एक खुलासा किया है.
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट अपने बारे में कई खुलासे करते हुए नजर आते हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में जानने का फैंस को भी बहुत इंतजार रहता है. शो की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने करणवीर बोहरा को लेकर एक खुलासा किया है. जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक जाता है. गुरुवार के एपिसोड में अंजलि ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बताया कि करणवीर ने उनको आकर कहा कि वह इस तरह से शो में दिखाएं कि उनपर उन्हें क्रश है.
गुरुवार के एपिसोड में अंजलि आकर मुनव्वर से कहती हैं कि करणवीर अपनी पत्नी की फोटो लेकर मेरे पास आए थे. उन्होंने मुझसे कहा- इस गेम में सिर्फ तुम और मैं हैं. अंजलि ने आगे कहा कि मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है वो क्या कह रहे हैं. करणवीर ने अंजलि से उनके साथ शो में रिलेशनशिप बनाने के लिए कहा. मुनव्वर ने कहा- क्या ये सीरियस है. ये बहुत स्टूपिड है.