कंगना रनौत के लॉकअप में स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुईं पूनम पांडे, बोलीं- नमक के पानी से खाते थे चावल
ABP News
पूनम पांडे (Poonam pandey) को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप में अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ गई. पूनम ने इमोशनल होकर बताया, नमक के पानी से वह चावल खाती थीं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नया शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है. लॉकअप के सभी कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी कांट्रोवर्सी में रह चुके हैं. जिसमें से एक पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी रही हैं. पूनम पांडे अपने पब्लिक स्टंट्स को लेकर काफी टाइम तक सुर्खियों में रही थीं. पूनम पांडे (Poonam Pandey Lockup) ने लॉकअप पर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किए हैं. पूनम (Poonam Pandey) ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह एक सिंपल से फैमिली बैकग्राउंड से आती हैं जहां हर छोटी चीज के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है.
लॉकअप में पूनम पांडे (Poonam Pandey New Show) अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए इमोशनल भी हो गईं. पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने शो में मुनव्वर फारुकी, अंजली और सायशा के साथ बात करते हुए कहा वह एक साधारण से परिवार से आती हैं, उनकी मां ने काफी स्ट्रगल किया है. पूनम (Poonam Pandey Photos) ने इमोशनल होकर बताया जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे तो वह नमक के पानी से चावल खाया करते थे.