कंगना रनौत के लॉकअप में 'कैदी' बनीं बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, अत्याचारी खेल खेलती आएंगी नजर !
ABP News
कंगना रनौत के शो लॉकअप में बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री हुई है. एक्ट्रेस और मॉडल शो में अत्याचारी खेल खेलती नजर आएंगी.
कंगना रनौत का शो लॉकअप सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहा है. लॉकअप के सुर्खियों में लगातार रहने का कारण इसके विवादित कंटेस्टेंट्स माने जा रहे हैं. लॉकअप पहले हफ्ते में रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद तीसरे हफ्ते में भी धमाल मचा रहा है. शो में अब तक 15 कंटेस्टेंट शामिल हो चुके हैं, वहीं अब दो नए लोगों के आने की खबर सामने आई है. कंगना रनौत के शो में 15वें कंटेस्टेंट के रूप में चेतन हंसराज की एंट्री हुई थी लेकिन अब एक्टर और मॉल मंदाना करीमी अपना जलवा दिखाने के लिए आने वाली हैं. बिग बॉस सीजन 9 में सेकेंड रनरअप रह चुकीं मंदाना करीमी लॉकअप का हिस्सा बनने जा रही हैं. मंदाना करीमी के साथ ब्लॉगर अजमा फल्लाह भी रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लेंगी.
ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लॉकअप शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बारे में खुलासा किया गया है. नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदाना करीमी और अजमा फल्लाह के हाथों में हथकड़ी है. वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'कंगना की गिरफ्त में आए हैं दो और कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज.' प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'कंट्रोवर्सी और खबरों के बीच फंसे ये दो कैदी, अब खेलेंगे अत्याचारी खेल.'