
कंगना के शो में पूनम पांडे ने पति के साथ रिश्ते पर बयां किया दर्द, कहा- वो मुझे कमरे में कर देता था बंद
ABP News
कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप का पूनम पांडे हिस्सा बनी हैं. शो में उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे के साथ रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) इस समय चर्चा में बना हुआ है. शो में कई सेलेब्स आए हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे कर रहे हैं. कंगना के इस शो का हिस्सा पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी बनी हैं. पूनम ने शो में अपने पति सैम बॉम्बे के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया है. जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक गया. शो में कंटेस्टेंट को मेंटल हेल्थ और इमोशनल वेल-बींग के बारे में बात करनी थी और अपनी जिंदगी के ऐसे सीक्रेट के बारे में बताना था जिसके बारे में किसी को पता नहीं है.
अपनी बारी आने पर पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे के साथ अपने खराब रिश्ते के बारे में बात की. पूनम ने कहा कि जेल में जो उन्हें खाना और नींद मिल रही है वह उनके लिए लग्जरी है क्योंकि वह बीते चार सालों से खराब रिलेशनशिप में हैं. पूनम ने बताया कि सैम उन्हें बुरी तरह से मारते थे और कमरे में बंद कर दिया करते थे.