![औषधीय ही नहीं, दैवीय गुणों से भी परिपूर्ण है तुलसी का पौधा, Tulsi Pooja करने से बनते हैं कई काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/3e4fef00aff3693ff200ed253ffb43d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
औषधीय ही नहीं, दैवीय गुणों से भी परिपूर्ण है तुलसी का पौधा, Tulsi Pooja करने से बनते हैं कई काम
ABP News
कहते हैं तुलसी के हर रोज़ दर्शन करने से पाप खत्म होते हैं तो वहीं इसके पूजन से मोक्ष मिलता है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हो वहां त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश विराजते हैं.
Tulsi Pooja: खांसी जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों में भी काढ़े के रूप में दी जाने वाली तुलसी अनेक औषधीय गुणों को अपने भीतर समाए हुए है. लेकिन इसके दैवीय गुण भी अनगिनत हैं. तुलसी पूजा का महत्व हमारे शास्त्रों में भी बताया गया है. कहते हैं तुलसी की पूजा कर सीधे भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है. कार्तिक मास में तो तुलसी पूजा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है लेकिन अन्य दिनों में तुलसी के पौधे की पूजा बेहद विशेष मानी गई है. प्रतिदिन पूजा से मिलते हैं अनेक लाभMore Related News