औरंगाबाद: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख से अधिक का नुकसान, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
ABP News
Aurangabad News: ओबरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास स्थित एक मॉल की घटना है, सभी व्यवसायी घर जा चुके थे. थानाध्यक्ष पीके सैनी ने बताया कि यह आग शॉट-सर्किट के कारण लगी है.
औरंगाबादः ओबरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास स्थित एक मॉल में शनिवार की रात भीषण आग लग गई. मॉल के मालिक के अनुसार अगलगी की इस घटना में करीब 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. दाऊदनगर, औरंगाबाद और जम्होर से कुल छह दमकल की गाड़ियां भेजी गईं. चार घंटे की की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे पूरा बाजार बंद हो चुका था. सभी व्यवसायी अपने-अपने घर जा चुके थे. तभी आसपास के लोगों ने इस कपड़े के मॉल से धुआं निकलते देखा. लोगों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक रोहित उर्फ गोलू कुमार गुप्ता और थाने को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी एक दमकल की गाड़ी लेकर पहुंचे. हालांकि एक गाड़ी से कुछ नहीं हो सका तो डीएम को सूचना दी गई. फिर और जगहों से दमकल की गाड़ी पहुंची.More Related News