औरंगाबादः सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोश में लोगों ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत 4 जवान घायल
ABP News
कोल्हुआ मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित हुए ऑटो के चालक ने युवक को मारा था टक्कर.ऑटो चालक की पिटाई की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, शांद कराने के दौरान ग्रामीण पुलिस वाले से ही भिड़े.
औरंगाबादः जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके में सलैया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित हुए एक ऑटो चालक ने सड़क पर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दिया. घटना के बाद घायल युवक का इलाज कराने के लिए कुछ ग्रामीण उसे लेकर मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. गांव के कई ग्रामीणों ने ऑटो चालक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई करने लगे. ऑटो चालक की हो रही पिटाई की सूचना मिलने पर सलैया थानाध्यक्ष कमलेश पासवान दलबल के साथ कोल्हुआ मोड़ पहुंचे. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण पुलिस से ही भिड़ गए. देखते-देखते माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.More Related News