ओवर एक्सरसाइज से हार्ट अटैक के खतरे को कम करेगा ये आविष्कार, जानिए कैसे
Zee News
नई दिल्लीः आईआईटी गांधी नगर (IIT Gandhinagar) के रिसचर्स ने एक ऐसा आविष्कार किया है, जो अधिक व्यायाम (Over Exercise) के कारण होने वाले हार्ट अटैक (Heart Attack) के खतरे के प्रति सजग करेगा.
नई दिल्लीः आईआईटी गांधी नगर (IIT Gandhinagar) के रिसचर्स ने एक ऐसा आविष्कार किया है, जो अधिक व्यायाम (Over Exercise) के कारण होने वाले हार्ट अटैक (Heart Attack) के खतरे के प्रति सजग करेगा. उन्होंने ओवर एक्सरसाइज से हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए कार्डियक-सेंसिटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सक्षम वर्चुअल रियलिटी-आधारित ट्रेडमिल व्यायाम प्लेटफॉर्म का आविष्कार किया है.
दरअसल, हाल ही के दिनों में कुछ फिल्म कलाकारों एवं अन्य बड़ी हस्तियों की अचानक मृत्यु की खबरें सामने आई थीं. स्वस्थ और कम उम्र होने के बावजूद ये मौतें हार्ट अटैक से हुईं. विशेषज्ञों का कहना है कि इसका एक बड़ा कारण अति व्यायाम है.