
ओलिंपिक में गोल्ड मेडल से चूके रवि दहिया, तिहाड़ में बंद पहलवान सुशील कुमार हुआ भावुक
NDTV India
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रेसलिंग के फाइनल में रेसलर रवि दहिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब उन्हें और भारत को रेसलिंग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा.
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रेसलिंग के फाइनल में रेसलर रवि दहिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब उन्हें और भारत को रेसलिंग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा. रवि दहिया की हार पर तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार भावुक हो गया. बता दें की छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार की देखरेख में ही रवि दहिया ने कुश्ती के बेहतरीन दाव पेच सीखे थे. तिहाड़ जेल में ओपन एरिया में TV की सुविधा दी गई है. जेल प्रशासन ने पहलवान सुशील कुमार को अन्य कैदियों के साथ ओलिंपिक देखने की अनुमति दी है. जेल सूत्रों के मुताबिक दोपहर से ही TV के सामने बैठा पहलवान सुशील कुमार रवि दहिया की हार पर भावुक हो गया. सुशील कुमार तिहाड़ जेल की बारक नंबर 2 में बंद है.More Related News